Haryana

हिसार रेंज में पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति परीक्षा बी-1 के हुए मॉक टेस्ट

पदोन्नति अभ्यास परीक्षा का अवलोकन करते एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण व अन्य अधिकारी।

एडीजीपी ने परीक्षा केंद्र चेक किया, परीक्षार्थियों का बढ़ाया हौंसला

हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज में सिपाही से मुख्य सिपाही की पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा बी-1 के मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय कंप्यूटर लैब में शनिवार को यह परीक्षा हुई। पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए बी-1 परीक्षा का यह अभ्यास चरण है।

हिसार रेंज में 528 पुलिस कर्मचारी इस परीक्षा के लिए पात्र हैं जिनमें से 516 पुलिस कर्मचारियों ने इस अभ्यास परीक्षा में भाग लिया। इस दौरान एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने परीक्षा केंद्र को चेक किया। इस परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए एडीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला व हिसार के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण इसके सदस्य हैं। इस पदोन्नति अभ्यास परीक्षा में 516 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। पदोन्नति की बी-1 की मुख्य परीक्षा 27 व 28 जुलाई को होगी। एडीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों को इस परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करने के निर्देश दिए। हिसार रेंज के प्रत्येक जिले से एक-एक उप पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी के रूप में अपनी–अपनी टीम सहित इस परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top