CRIME

युवक की हत्या के मामले में लापरवाही पर इंस्पेक्टर निलंबित

परिजनों ने शव को ब्रह्मपुरी थाने के बाहर रखकर हंगामा कर दिया

मेरठ, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की लक्ष्मणपुरी में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अस्पताल में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी पवन को जुलाई को पड़ोसियों ने लाठी-डंडाें से बुरी तरह से पीटा था। मेडिकल कॉलेज में भर्ती पवन की शुक्रवार को मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मृतक ने अपनी मौत से पहले अस्पताल में एक वीडियो बनाया। इसमें युवक ने कहा कि पुलिस ने मेरी मदद नहीं की। अगर मदद की होती तो आज मैं इस हालत में नहीं होता। इसके बाद परिजनों ने शव को ब्रह्मपुरी थाने के बाहर रखकर हंगामा कर दिया और जाम लगा दिया। तीन घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने जाम खुलवाया।

परिजनों ने कहा कि आरोपित फंटू का बेटा पवन की बेटी का पीछा करता था। जिसका पवन ने विरोध किया था। इस विरोध के कारण ही फंटू के परिजनों ने मिलकर पवन को बुरी तरह से पीटा। इस मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती तो पवन की जान नहीं जाती। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर सुमन कुमार को निलंबित कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, इंस्पेक्टर द्वारा लापरवाही बरतने के चलते कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top