हुगली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में डेंगू का कहर देखने को मिलता है। इससे सीख लेते हुए इस वर्ष हुगली जिले की उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका बरसात आते ही डेंगू से बचाव के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है। उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव ने शनिवार सुबह (Udaipur Kiran) को बताया कि डेंगू से की रोकथाम को लेकर हाल ही में नगरपालिका एक बैठक की है। सभी पार्षदों और कर्मचारियों को डेंगू को लेकर सचेत रहने को कहा गया है। नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी गई है। शहर के नालों की सफाई हो रही है और ये निश्चित किया जा रहा है कि कहीं भी अनावश्यक जल जमाव न हो। डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए गप्पी मछलियां नालियों में छोड़ी जाती हैं।
चेयरमैन ने कहा कि उत्तरपाड़ा नगरपालिका स्वयं गप्पी मछलियों की खेती करती है। इसलिए इस वर्ष शहर के नालियों में बड़ी सख्या में गप्पी मछलियां छोड़ी जाएंगी। पिछले वर्ष तकरीबन एक लाख गप्पी मछलियां छोड़ी गई थी। इस वर्ष नगरपालिका इलाके में तकरीबन चार लाख गप्पी मछलियां छोड़ी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि साफ सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं में मामले में हाल के दिनों में उत्तरपाड़ा नगरपालिका का प्रदर्शन बेहतर रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में नगरपालिका को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा राम