लखनऊ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिस हिसाब से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि
हुई है, उसमें दिव्यांगजनों की पेंशन पांच हजार रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए। इसके साथ
ही राज्य सरकार नगर निकायों में दिव्यांगजनों के लिए दुकान आवंटन करे, जिससे ये रोजगार
कर अपनी आजीविका चला सकें। ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।
वे प्रदेश कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित निशक्तजन प्रकोष्ठ के
पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो जज्बा आपके पास है, आप के अन्दर जो दृढ़ इच्छा शक्ति है आप लोग
किसी भी तरह कमजोर नहीं हैं, इतनी दूर-दूर से आप लोग आये हैं, इसी जज्बे और मेहनत से संगठन को ताकत देकर आने वाले 2027 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में
बनानी है। आप निश्चित मान लीजिए उ0प्र0 में अगली सरकार
कांग्रेस की बनेगी।
उन्होंनेकहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको
मेरी जहां और जिस तरह की आवश्यकता होगी पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा।
किसी भी संघर्ष में हम पीछे नहीं रहेंगे।अजय राय ने कहा किजनता आज कांग्रेस की ओर देख रही है।जनता का समर्थन पूरी तरह मिल रहा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हर वर्ग के लिए
संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि वह आज सुबह अयोध्या गए वहां एक पुराने मामले
में जिलाध्यक्ष को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।
बैठक के दौरान दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर प्रकोष्ठ के
चेयरमैन मनीष प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने
जो वादे किये थे आज भी वह जस के तस हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकलांगों की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 7800000 (अठहत्तर लाख) थी जब विकलांगता की श्रेणी में
केवल तीन प्रकार के विकलांग आते थे ( हाथ पैर से, आँख से, मुंह और कान से) उस समय विकलांग साथियों को तीनप्रतिशत का आरक्षण नौकरियों में दिया जाता
था। भाजपा की सरकार बनने के बाद 21 प्रकार की बीमारियों को विकलांगता की श्रेणी में जोड दिया गया परन्तु
विकलांग आरक्षण को केवलएकप्रतिशत ही बढ़ाया गया।
बैठक में प्रकोष्ठ
के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा, अकरम अली, महासचिव तनमय
श्रीवास्तव, सचिव सुरेश
ब्यौना, अरुण तिवारी, मण्डल प्रभारी अखिल गुप्ता, राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव मिश्रा, वीर बहादुर, राकेश तिवारी, मोहम्मद वसीम, मनोज श्रीवास्तव, राज कुमार राजभर सहित प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला-शहर
अध्यक्ष गण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय / प्रभात मिश्रा