– मुख्यमंत्री ने डीसी को मामले की जांच का दिया निर्देश
गुवाहाटी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीडिया के जरिए सामने आई एक खबर के अनुसार लखीमपुर जिले के नाउबेसा ईएसडी के एसडीई के नेतृत्व में एपीडीसीएल की एक टीम ने बिजली बिल का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने के अभियान के दौरान एक बुजुर्ग उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया।
खबर पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने लखीमपुर के डीसी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। अगर जांच में एपीडीसीएल कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार की बात सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने एपीडीसीएल को वसूली अभियान चलाते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि ऐसे अभियानों में लगे अधिकारियों का आचरण अच्छा हो।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा