कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाने की पुलिस की प्रभावी पैरवी की वजह से वर्ष 2022 में दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के नामित आरोपित पर दोष सिद्ध होने के बाद शुक्रवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट कानपुर नगर के एडीजे 13 ने 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा एवं 5 हजार जुर्माने के दण्ड से दण्डित किया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाने में वर्ष 2022 में धारा 376 एबी भारतीय दण्ड संहिता एवं 5 एम/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा मंडी निवासी धीरज सोनकर पुत्र मिश्री लाल सोनकर के खिलाफ दर्ज किया गया था। महाराजपुर थाने की पुलिस टीम ने इस संबंध में नियमित पैरवी किया और समय से गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस मुकदमे की सुनवाई एडीजे 13 स्पेशल पॉक्सो कोर्ट कानपुर नगर के न्यायालय में जारी थी। जहां प्रभावी पैरवी की वजह से आरोपित धीरज सोनकर पर दोष सिद्ध होने के बाद न्यायालय ने शुक्रवार को 20 वर्ष की कठोर कारावास एवं पांच हजार का जुर्माने के दण्ड से दण्डित किया। उक्त आरोपित वर्तमान में जिला कारागार कानपुर में निरुद्ध है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / प्रभात मिश्रा