Chhattisgarh

मानसिक स्वास्थ्य ही हमारे शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है – डा यूएल कौशिक

देमार में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि।

धमतरी , 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ और सबल बनाने के उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 186 विद्यार्थियों का सिकलिंग परीक्षण भी हुआ और विद्यार्थियों को सिकलिंग के साथ साथ अन्य शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा यूएल कौशिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य ही हमारे शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है और जीवन की हर सफलता में मजबूत इच्छाशक्ति ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। डा प्रिया कंवर जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक धमतरी ने कहा कि हमारे जीवन में मानसिक तनाव की एक सीमारेखा होनी चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए उतना ही तनाव लें जिससे हमारा शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित ना हो। स्वास्थ्य विभाग के श्रीकांत चंद्राकर और प्रीति चांडक ने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के विभिन्न उपाय बताते हुए अनेक प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इन गतिविधियों से हम तनावमुक्त और स्वस्थ मानसिक स्थिति में रह सकते हैं। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही सराहनीय है। शरीर के साथ मन का स्वास्थ्य भी हम सबके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर मनोज वाधवानी, प्रभारी मीडिया अधिकारी जेएल सिन्हा ओमप्रकाश निर्मलकर, दिव्य साहू, सावित्री मल्होत्रा, प्रतिमा मानिकपुरी, यू ध्रुव के साथ देमार के रेडक्रास प्रभारी शिक्षिका एस देवांगन, शशिप्रभा चंद्राकर रेडक्रास प्रभारी हायर सेकेण्डरी स्कूल संबलपुर और निर्मला सिन्हा पीटीआई मौजूद रहे। डीएन साहू प्राचार्य ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए जिला इकाई और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top