CRIME

असली नोटों के बदले दोगुना नकली नोट का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

साकेंतिक फोटो

लखनऊ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को लखनऊ के गुडम्बा तिराहा के पास दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये लोग असली नोटों के बदले दोगुना नकली नोट का झांसा देकर ठगी करते हैं। इनके पास से नकदी, नकली नोट की गड्डी (500) आदि चीजें बरामद की है।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ और आसपास क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है जो असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसे संज्ञान में लेकर एसटीएफ की टीम सक्रिय हुई और गिरोह की धरपकड़ शुरू कर दी।

एक सूचना के बाद एसटीएफ ने गुडम्बा के तिराहा के स्कार्पियों कल्ब के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राजस्थान निवासी रामस्वरूप विश्नोई और बीकानेर का रहने वाला विष्णु शर्मा बताया। उन्होंने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो असली नोट के बदले नकली नोट देने का लालच देकर ठगी करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें गुडम्बा पुलिस के सुपुर्द किया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top