HEADLINES

पीसीएसजे परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, आयोग ने दाखिल किया पूरक हलफनामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट

– सुनवाई तीन हफ्ते बाद, याची की संशोधन अर्जी पर जवाब के लिए आयोग को समय

प्रयागराज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीसीएसजे उप्र परीक्षा 2022 की 50 उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने के मामले में शुक्रवार को लोक सेवा आयोग की तरफ से पूरक हलफनामा दाखिल किया गया। याची ने याचिका को जनहित याचिका में तब्दील करने की अर्जी दी। जिस पर कोर्ट ने आयोग को आपत्ति का समय दिया है। याचिका की सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।

न्यायमूर्ति एसडी सिंह तथा न्यायमूर्ति डी रमेश की खंडपीठ श्रवण दूबे की याचिका की सुनवाई कर रही है। इससे पहले कोर्ट ने आयोग के अध्यक्ष के हलफनामे को पत्रावली पर रखते हुए कुछ बिंदुओं पर पूरक हलफनामा दाखिल करने का समय दिया था। इस पर आयोग ने हलफनामा दाखिल किया। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने बहस की। इनका कहना है कि मुद्दा व्यापक है, इसलिए जनहित याचिका में तब्दील कर पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जाए।

(Udaipur Kiran) / आर एन

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top