छतरपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट छतरपुर संदीप जी.आर. द्वारा 21 जुलाई 2024 गुरू पूर्णिमा के पर्व पर श्री बागेश्वर धाम में भीड़ प्रबंधन एवं कानून व्यवस्थाओं के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को सुचारू व्यवस्था के लिए कार्य आवंटित किया। उक्त महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होना परिलक्षित है। भीड़ प्रबंधन एवं कानून व्यवस्थों के सुचारू संचालन के कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को सम्पूर्ण मंदिर परिसर, मुख्य कार्यक्रम पण्डाल, विभूती वितरण स्थल, भण्डारा स्थल एवं पार्किंग स्थल के संबंध में निर्देश दिए।
एडीएम एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट एवं एएसपी छतरपुर को सम्पूर्ण कानून व्यवस्था एवं आयोजकों से आवश्यक समन्वय करने एवं समस्त व्यवस्थाएं एवं स्वयं सेवकों से आवश्यक समन्वय करने का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही एसडीएम राजनगर एवं एसडीओपी खजुराहो को कार्यक्रम आयोजन के लिए समस्त आवश्यक नियमानुसार अनुमतियों देने के लिए नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम स्थत पर भीड़ प्रबंधन के लिए लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आयोजकों से समन्वय कर, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, अबाध विद्युत आपूर्ति एवं कोई भी लूज वायरिंग न हो, शॉर्ट सर्किट न होने की व्यवस्था, मेडीकल टीम, एम्बुलेंस सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर जहरीले जीवजन्तू (सर्फदंश आदि) के काटने पर उपचार संबंधी औषधी एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करना, स्टेज के चारो तरफ बेरीगेट एवं अलग-अलग जगह पर भीड़ कम करने के लिये बेरीगेट और मंदिर के आसपास भीड़ कम करने के लिए बेरीगेट व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पार्किंग स्थल की समुचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट एवं सरल आवागमन की व्यवस्था, पेयजल के लिए टेंकर उपलब्ध कराना, केटल वाहन, फायर ब्रिगेड एवं चलित शौचालय उपलब्ध कराने सहित सभी संबंधित अधिकारियों को 20 से 21 जुलाई तक व्यवस्थाएं करने और दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर तोमर