CRIME

शिमला : किटी के नाम पर लाखों की ठगी, आभूषण कारोबारी के ख़िलाफ़ एफआईआर

Froud

शिमला, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में आभूषण कारोबारी द्वारा किटी के नाम पर कई लोगों को लाखों की चपत लगाने का मामला सामने आया है। किटी के नाम पर अधिकतर ठगे गए लोगों में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) के कर्मचारी हैं। ठगी का शिकार हुए लोगों ने मामले की शिकायत शहर के पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज करवाई है।

शिमला पुलिस ने शिकायत के आधार पर अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के अनुसार आरोपी आभूषण कारोबारी ने लोगों को 20 किशतों के बाद इनाम देने का झांसा दिया था। ठगी का शिकार हुए लोग वर्ष 2019 से आभूषण कारोबारी के पास किशतें जमा करवा रहे थे। लेकिन किश्तें देने के बाद भी उन्हें न उनका दिया हुआ पैसा मिला और न ही उन्हें कोई इनाम दिया गया।

पीड़ित सुनील कुमार और सुरेश नेगी सहित करीब 19 लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि विनोद कुमार और अनीता शर्मा की शिमला के मल्याणा कस्बे में आभूषणों की दुकान है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग राशि की वर्ष 2019 से किश्तें जमा करवाई, लेकिन न तो उन्हें राशि के बदले आभूषण मिले और न ही कोई इनाम दिया है। उनका आरोप है कि आरोपी आभूषण कारोबारी ने उन्हें लाखों रुपये की चपत लगाई है। यह भी सामने आया है कि ठगी के शिकार ज्यादातर लोग एचपीयू के कर्मी हैं। इनमें किसी को एक लाख तो किसी को डेढ़ लाख रुपये की चपत लगी है।

इस मामले पर शिमला के एसपी संजीव गांधी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top