HEADLINES

विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को किसान-धमकी मामले में मिली अग्रिम जमानत

मुंबई, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुणे के सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को किसान-धमकी मामले में 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर 25 जुलाई तक सशर्त अग्रिम जमानत दे दी है। इस मामले में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को कोर्ट ने शनिवार तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है।

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा, पिता दिलीप सहित सात लोगों पर अहमदनगर जिले के मुलसी में किसानों को पिस्तौल लहराकर धमकाने का मामला पौड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इस मामले में दिलीप खेडकर को सह-आरोपित बनाया गया है। इसी मामले में पौड पुलिस ने मनोरमा को गुरुवार को रायगढ़ जिले के महाड में स्थित होटल पार्वती से गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इसी मामले में दिलीप खेडकर की भी गिरफ्तारी की संभावना थी। इसलिए उन्होंने वकील सुधीर शाह के माध्यम से पुणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सेशन कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजीत मरे के समक्ष शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई हुुई। खेडकर की ओर से एडवोकेट शाह ने बहस की और इसके बाद कोर्ट ने शाह की दलील को स्वीकार करते हुए दिलीप खेडकर को सशर्त अग्रिम जमानत दे दी।

(Udaipur Kiran) यादव / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top