Uttar Pradesh

पूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गिरफ्तार इंस्पेक्टर तारावती

मेरठ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को पूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान करने वाले शारिक खान ने बताया कि उसके कोटे का वेरिफिकेशन अप्रैल महीने से रुका हुआ था। राशन कोटा वेरीफाई करने की एवज में सप्लाई इंस्पेक्टर तारावती 10 हजार की डिमांड कर रही थी। जिसके चलते परेशान होकर शारिक ने मामले की जानकारी विजिलेंस डिपार्टमेंट की एसपी इंदू को दी। विजिलेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा लालकुर्ती क्षेत्र स्थित हीरालाल बिल्डिंग के आसपास जाल बिछाया गया।

शुक्रवार को जैसे ही शारिक ने आपूर्ति विभाग के ऑफिस पहुंचकर आपूर्ति इंस्पेक्टर तारावती को 10 हजार की रकम थमाई, तभी विजिलेंस की टीम ने तारावती को रंगे हाथ दबोच लिया। विजिलेंस की टीम को देखते ही तारावती के होश उड़ गए। सप्लाई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करके लालकुर्ती थाने लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top