Haryana

सोनीपत: मेयर निखिल मदान ने कालोनियों में जन समस्याएं सुनीं

19 Snp-4     सोनीपत: लोगेां की समस्याओं को सुनते हुए         मेयर निखिल मदान
19 Snp-4     सोनीपत: लोगेां की समस्याओं को सुनते हुए         मेयर निखिल मदान

सोनीपत, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेयर निखिल मदान ने शुक्रवार को वार्ड 14 का दौरा किया और

कई कॉलोनियों में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि बाबा कॉलोनी, मोहन नगर

और लक्ष्मण कॉलोनी में सीवरेज के पानी की निकासी को लेकर नगर निगम द्वारा कई विकल्पों

पर काम किया जा रहा है। पहले प्रयास में बाबा कॉलोनी के अंतिम सीवरेज मैनहोल से पाइप

जोड़कर पानी निकासी की गई थी, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ। अब बड़े पाइप के माध्यम

से पानी निकालने का प्रयास किया जाएगा।

शुक्रवार को रेलवे द्वारा बाबा कॉलोनी से राजीव नगर की ओर

ट्रेंचलैस तकनीक से सीवर लाइन डालने का काम किया जाना है, लेकिन रेलवे की कुछ विभागीय

और तकनीकी अड़चनों के कारण यह काम शुरू नहीं हो पाया है।

नगर निगम ने रेलवे विभाग को

3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही हस्तांतरित कर दी है। मेयर ने बताया कि वे जल्द

ही रेलवे के उच्च अधिकारियों से मिलकर इस कार्य को जल्द शुरू करवाने की कोशिश करेंगे। लोगों ने क्षेत्र की कच्ची गलियों को पक्का करने की मांग भी

की। मेयर मदान ने बताया कि इस क्षेत्र का हाल ही में कुछ हिस्सा वैध हुआ है और गलियों

को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। लक्ष्मण कॉलोनी की कुछ गलियों

के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही सभी गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स

से पक्का किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top