पानीपत जेल में अचानक सीने में हुआ था दर्द, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रोहतक, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुख्यात गैंगस्टर ऋृषि चुलकाना की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर को पानीपत जेल से रोहतक पीजीआई में लाया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद कुख्यात गैंगस्टर ऋृषि चुलकाना को भारी पुलिस बल की सुरक्षा के बीच भर्ती कराया। कुछ समय उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बदमाश के खिलाफ करीब 22 केस दर्ज है और वह इस वक्त पानीपत जेल में बंद था। पुलिस निरीक्षक रोशन लाल ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर ऋृषि चुलकाना को सीने में दर्द के चलते पहले सिविल अस्पताल में ले जाया गया था, वहां से उसे पीजीआई के लिए रैफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA