चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की राशमी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं रेवाडा निवासी शिवशंकर दाधीच की आंखों में मिर्ची डाल जान लेवा हमला करने के मामले में राशमी थाना पुलिस ने घटना में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को फिलहाल बापर्दा रखा है तथा इनकी शिनाख्त परेड होगी। वहीं पुलिस घटना के दोनों मुख्य आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में हुई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रेवाडा निवासी राशमी के पूर्व प्रधान शिवशंकर पुत्र चुन्नी लाल दाधीच पर गत शनिवार को सुबह जान लेवा हमला हुआ था। इस मामले में दो आरोपित नामजद थे, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में वांछित अन्य दो आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी संसाधनों से तलाश शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व प्रधान शिवशंकर दाधीच व घटना में नामजद आरोपी रतनलाल व मिठूलाल जाट के बीच जमीनी विवाद था। ऐसे में रतन लाल व मिठूलाल जाट निवासी रेवाडा ने अपने अन्य सहयोगी सिंहपुर निवासी मदनलाल जाट व उदयराम जाट के साथ मिल कर पूर्व प्रधान पर हमला किया था। इस पर पुलिस टीम ने वांछित आरोपित मदनलाल व उदयराम की तलाश कर बापर्दा गिरफ्तार किया। इन्हें पेश न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है। इधर, पूर्व प्रधान पर हुवे हमले के मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को ही ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामले में निष्पक्ष अनुसंधान की मांग भी की थी।
(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी