Sports

एक अगस्त से दस अक्टूबर के बीच होंगी जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं

- जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे

मुरादाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण कुमार दुबे ने शुक्रवार को बताया कि मुरादाबाद में स्कूलों की जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं एक अगस्त से दस अक्टूबर के बीच होंगी। आयोजन के लिए जीजी हिंदू इंटर काॅलेज के शिक्षक बंश बहादुर क्रीडा सचिव व पारकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर एसके नेथन कोषाध्यक्ष होंगे। डीआईओएस ने आगे बताया कि मुरादाबाद में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत हॉकी, तैराकी, टेबिल टेनिस, फुटबाल, कबड्डी, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, शूटिंग, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन होना है। एक अगस्त को पारकर इंटर कॉलेज व मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में सब जूनियर व जूनियर वर्ग में नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

डीआईओएस ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। सभी विद्यालयों के बच्चों को खेल कूद में प्रतिभागिता का अवसर मिलना चाहिए। क्रीडा सचिव बंश बहादुर ने बताया कि प्रतिभागिता के लिए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को ssup.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पात्रता के लिए कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पिछली कक्षा की मार्कशीट तथा छात्र का पैन नंबर लगाना अनिवार्य होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top