जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मिशन- वन रक्षण- 2024 के तहत ‘एक वृक्ष गौ मां के नाम’ सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में शनिवार सुबह दस बजे होगी। मुख्यमंत्री हिंगोनिया गौशाला परिसर में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान गोपालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गौशाला क्षेत्र में 5501 पौधे लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, तथा पशुपालन, गोपालन, मत्स्य एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय हे कि विभागों द्वारा मिशन वन-रक्षण 2024 के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में यह अभियान स्वयंसेवी संस्था ‘द इंडियन फाउंडेशन के’ सहयोग से चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / संदीप