कोलकाता, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में लगातार हिंसक हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं। बांग्लादेश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि शुक्रवार को कोलकाता से ढाका के लिए रवाना हुई मैत्री एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने बांग्लादेश में किसी भी स्टेशन पर उतरने से मना कर दिया। जबकि अधिकतर यात्री बांग्लादेश के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने इसी ट्रेन से वापस भारत लौटने की बात कह कर ट्रेन से उतरने से इनकार कर दिया।
पूर्व रेलवे और सीमा सुरक्षा बल के दो अलग-अलग सूत्रों ने (Udaipur Kiran) से इसकी पुष्टि की है। पता चला है कि ट्रेन बांग्लादेश से वापस कोलकाता के लिए इन यात्रियों के साथ रवाना हो गई है।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ टिप्पणी नहीं करेंगे। इस मामले पर रेलवे बोर्ड की बैठक चल रही है और इसमें होने वाले फैसले के बारे में मीडिया को बताया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन में करीब एक हजार से अधिक यात्री हैं। इस पर और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर पाश