Uttrakhand

कृषि मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, बोले- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के बने सहभागी

कृषि मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, बोले- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के बने सहभागी

देहरादून, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कंडोली चिड़ोवाली स्थित सीनियर सिटीजन पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मंत्री गणेश जोशी ने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में सहभागिता सुनिश्चित कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज जलस्रोत सूख रहे हैं, इसका कारण पेड़ों का कटान है, जो चिंताजनक है। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून के समय वर्षा न होना एवं बिना मानसून के अत्यधिक वर्षा होने से फसल चक्र प्रभावित होगी। फसल चक्र प्रभावित होने से सबके सामने खाद्य संकट जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष बृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाता है। ऐसे में जो पौध हम सब लगाते हैं उसे देखें कि अगले वर्ष वह कितना बढ़ा है और उसकी पूरी देखभाल करें। इस दौरान समिति के सदस्यों ने पार्क के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के संबंध में मांग पत्र सौंपा। मंत्री गणेश जोशी ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष नौडियाल, सचिव आईएस चौहान, कोषाध्यक्ष केएस रावत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंजीत रावत, संजय नौटियाल, मंडल महामंत्री आशीष शर्मा, चुन्नी लाल, अजय कार्की आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top