RAJASTHAN

निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी फ्लोर से गिरने से मजदूर की मौत

निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी फ्लोर से गिरने से मजदूर की मौत

जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अशोक नगर थाना इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी फ्लोर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी में सामने आया है कि छत पर सोते समय शौच जाने के लिए वह नींद में उठा था और निर्माणाधीन लिफ्ट ब्लॉक खुला होने के कारण वह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार की लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एसआई धर्म सिंह ने बताया कि हादसे में मनण्डला मध्य प्रदेश निवासी अजय गौड़ (30) की मौत हुई है। जो वह पिछले दस महीने से बाईस गोदाम स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में रहकर बेलदारी कर रहा था। जो छत पर सोते समय शौच जाने के लिए नींद में उठा और छत पर निर्माणाधीन लिफ्ट ब्लॉक से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा। धमाके की आवाज सुनकर साथी मजदूरों ने अजय को संभाला। गंभीर घायल हालत में तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के जयपुर आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। मृतक की पत्नी पिंकी परते (28) ने ठेकेदार की लापरवाही से पति की मौत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है कि ठेकेदार की ओर से मजदूरों के सोने की जगह पर पंखा नहीं लगाया गया। पति अजय गर्मी से बचने के लिए छत पर जाकर सो गए। वहीं निर्माणाधीन लिफ्ट ब्लॉक को भी किसी बल्ली-फंटा लगाकर बंद नहीं किया गया था। ठेकेदार की लापरवाही के चलते पति अजय की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top