कुल्लू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुल्लू पुलिस ने बीयर का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इतनी बड़ी खेप पहली बार पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। शराब तस्करी का मामला शुक्रवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस बजौरा फोरलेन में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे ट्रक पीबी 03बी एच 1683 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में बीयर की बोतलें पाई गई। पुलिस ने बीयर का परमिट दिखाने के लिए कहा लेकिन ट्रक चालक के पास ट्रक में मौजूद बीयर का कोई परमिट नहीं था। पु
लिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने मौका से 1800 बोतलें बियर मार्का थंडर बोल्ट व 960 बोतलें बियर मार्का टुबोर्ग, कुल 2760 बोतलें बियर* बरामद की। पुलिस ने चालक बलविंदर सिंह निवासी शालुवाल तहसील नाभा जिला पटियाला (पंजाब) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला