HEADLINES

भाजपा ने 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे को जयंती पर नमन किया

भाजपा ने एक्स हैंडल पर अमर शहीद मंगल पांडे को नमन किया है।

नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर याद करते हुए नमन किया है। भाजपा ने एक्स पर लिखा, ”भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत एवं 1857 की क्रांति के नायक अमर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

उल्लेखनीय है कि मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई, 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था। वो 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में बंगाल नेटिव इन्फेंट्री की 34वीं बटालियन मे भर्ती हुए थे। भारत सरकार उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी कर चुकी है। मंगल पांडे ने गाय की चर्बी मिले कारतूस को मुंह से काटने से मना कर दिया था। फलस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर आठ अप्रैल, 1857 को फांसी दी गई थी।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top