मंदसौर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तूफान यात्री वाहन से साढ़े 4 लाख रुपए कि कीमत का करीब डेढ़ क्विंटल डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं डोडाचूरा देने वाला इसका एक साथी फरार है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।
मल्हारगढ़ थाना टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तूफान गाड़ी में बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरकर अरनिया देवा से होकर मल्हारगढ़ की ओर निकलने वाली है। मौके पर नाकाबंदी की जाए तो मादक पदार्थ और आरोपी गिरफ्त में आ सकता है।
मुखबिर की सूचना पर एसआई संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के पहेड़ा खेरखेड़ा के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाली तूफान गाड़ी को रोकर चालक को हिरासत में लिया।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अशोक पिता सत्यनारायण बागरी (26) निवासी देवाखेड़ा थाना नाहरगढ़ का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने के दौरान वाहन में रखे 7 प्लास्टिक के कट्टों में 149 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख रूपए बताई जा रही है।
आरोपी ने बताया कि डोडाचूरा उसके ही गांव के रहने वाले बाला शंकर पिता देवीलाल बलाई ने भरवाया था। मामले में बाला शंकर को भी सह आरोपी बनाया है जो फरार है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अशोक झलौआ / राजू विश्वकर्मा