जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामनगरिया और जगतपुरा के आस-पास के लोगों को अब सीबीआई फाटक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। बजट घोषणा के बाद जेडीए ने सीबीआई फाटक पर आरओबी बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। आरओबी के लिए 1.42 करोड़ में डीपीआर बनाई जाएगी। डीपीआर को लेकर जेडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीपीआर और टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अगले साल जनवरी तक इसके निर्माण का काम शुरू हो पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई फाटक बनाए जाने वाले आरओबी पर करीब 95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह 4 लेन यानि 17.5 मीटर चौड़ा होगा। इस आरओबी की लम्बाई करीब 1 किलोमीटर होगी।
दाे लाख से ज्यादा की आबादी को मिलेगा लाभ
जोन-10 एक्सईएन पूजा सोनी ने बताया कि यह आरओबी खो नागोरियान से आगरा रोड को जोड़ने वाली सड़क पर नाले के ऊपरी हिस्से पर आकर मिलेगी। आरओबी के बनने से जगतपुरा, रामनगरिया, इंदिरा गांधी नगर, दांतली, गोनेर, खोह नागोरिया, महल रोड सहित अन्य आस-पास रहने वाली करीब 2 लाख से ज्यादा की आबादी को लाभ मिलेगा। सीबीआई फाटक पर दिनभर जाम से हालात बने रहते है।
(Udaipur Kiran) / राजेश