Chhattisgarh

परिसीमन के विरोध में निगम कार्यालय पहुंचे बांसपारा वार्डवासी

नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध जताने पहुुंचे बांसपारा वार्ड के रहवासी।

धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व नगर निगम के 40 वार्डो का नए सिरे से परिसीमन किया गया है। इसके लिए दावा आपत्ति के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार 18 जुलाई को बांसपारा वार्ड के रहवासी बांसपारा वार्ड की सीमा को सदर बाजार दक्षिण वार्ड में जोड़े जाने के विरोध में नगर निगम कार्यालय पहुंचे। बांसपारा वार्ड के रहवासियो ने कहा कि उनके वार्ड को पूर्व की तरह वार्ड की सीमा में ही रहने दिया जाए।

बांसपारा वार्ड के पूर्व पार्षद दीपक लोंढे, चमन कुमार साहू, बृजेश कुमार, संतोष साहू, प्रमिला बाई, कामिन बाई, सुकारो बाई ने बताया कि उनके वार्ड बांसपारा को गणना ब्लाक 99 से बदलकर सदर बाजार दक्षिण वार्ड गणना ब्लाक 152 कर दिया गया है। परिसीमन के तहत उनके वार्ड के एक हिस्से को बदल दिए जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विभिन्न शासकीय दस्तावेजों में भी परेशानी आएगी, इसलिए उनके वार्ड के गणना ब्लाक का क्रमांक 99 ही रखा जाए। पूर्व पार्षद का कहना है कि नगर निगम को प्राथमिकता के साथ लोगों की जन भावनाओं के साथ ही वार्ड का परिसीमन करना चाहिए। जबरदस्ती यह थोपा जाना उचित नहीं है। यदि इस संबंध उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वार्डवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर काफी संख्या में बांसपारा वार्ड के रहवासी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top