CRIME

ईडी का अधिकारी बन कर एक बुजुर्ग से पांच लाख रुपये की ठगी

ईडी का अधिकारी बन कर एक बुजुर्ग से पांच लाख रुपये की ठगी

जयपुर , 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अशोक नगर थाना इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बन कर एक बुजुर्ग से पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ठग ने अपने आप को मुंबई का बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसके खातों से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। इतना ही नहीं झांसे में लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फर्जी डॉक्यूमेंट भी दिखाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी उमेश बेनीवाल ने बताया कि पीड़ित प्रदीप लोईवाल (67) निवासी-शुभम एन्क्लेव जमनालाल बजाज मार्ग सी स्कीम ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते कहा कि उसके खातों से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। इसके अलावा आरोपित ने पीडित से कहा कि उसके नाम से मुंबई में एक सिम और एक बैंक खात एक्टिव हैं। जिस पर पीड़ित ने कहा कि उसके नाम से कोई बैंक खाता मुंबई में नहीं चल रहा। जिस पर आरोपी ने कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाए जिस से लगा की वास्तव में किसी ने फर्जी दस्तावेज देकर खाता खुलवा लिया हो। इस पर आरोपी ने कहा कि इस बैंक खाते से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इसलिए अब यह मामला सीबीआई डील करेगी। आरोपी ने प्रलोभन दिया कि सैटलमेंट करने के लिए अभी पैसा देना होगा। इस पर पीड़ित ने आरोपी के द्वारा भेजे गए मुंबई के एक बैंक खाते में 4 लाख 90 हजार रुपए आरटीजीएस करवाए। आरोपी इस पैसे की एक फर्जी रसीद भी पीड़ित को वॉट्स ऐप पर सेंड कर दी। पीड़ित ने घटना को लेकर परिवार को जानकारी दी तो परिवार प्रदीप को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top