-नगर आयुक्त ने आवासन कार्य मंत्रालय के मंत्री के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया, आमजन और वेडिंग जोन के लाभार्थियों को किया समर्पित
वाराणसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी नगर निगम को स्वनिधि से समृद्धि योजना का प्रथम पुरस्कार मिला है। आवासन एवं कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’’ का पुरस्कार वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को दिया है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’’ का है, जिसके अन्तर्गत नगर में संचालित स्ट्रीट वेंडरों को दिये जाने वाले लोन एवं उनके परिवार को समृद्ध करने के सम्बन्ध में है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को बैंक लोन दिये जाने की व्यवस्था है, जिसमें दस हजार, बीस हजार तथा पचास हजार रुपये का ऋण दिया जाता है। नगर निगम वाराणसी व डूडा विभाग ने अभी तक 54498 लोगों को दस हजार, 22625 लोगों को बीस हजार तथा 2300 लोगों को पचास हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है।
नगर आयुक्त के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो के परिवार का भी विवरण रखा जाता है, जिसमें योजना के अन्तर्गत उनके परिवार को सामाजिक व आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। डूडा विभाग के द्वारा वाराणसी में 51 हजार परिवारों का विवरण तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत वेंडिग जोन में आवंटित लाभार्थियों के परिवारों को जिसमें उनके माता पिता, बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है। साथ ही बच्चों की शिक्षा, आधार कार्ड, जीवन ज्योति सुरक्षा योजना, मातृ वंदन योजना, श्रम योगी जन धन योजना जैसे योजनाओं से परिवारों को लाभान्वित किया जाता है। वाराणसी नगर निगम से यह पुरस्कार प्राप्त करने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य एवं परियोजना अधिकारी डूडा निधि वाजपेयी ने दिल्ली पहुंची थी।
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि यह पुरस्कार नगर निगम की जनता एवं वेडिंग जोन के गरीब लाभार्थियों को समर्पित है। नगर निगम, वाराणसी एवं डूडा आने वाले दिनों में वेडिंग जोन के लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को सुविधा दिलाने में और बेहतर कार्य करने के लिए संकल्पित है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय