भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार कांवरियों के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। इस वर्ष रैन शेल्टर के इन्तज़ाम के साथ साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है। यहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कुलर, शौचालय के इन्तज़ाम रहेंगे। इसके साथ ही टेंट सिटी में भी हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कांवरिया पथ पर भी बालू बिछाया गया है। पथ पर जगह जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल स्प्रिंकल वाटर के इन्तज़ाम किये गए हैं।
कांवरियों की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं एक मोबाइल एप भी बनाया गया है। इस एफ के माध्यम से कांवरिया यह देख सकेंगे कि गंगा घाट पर कितनी भीड़ है। कांवरिया जान सकेंगे कि देवघर में कितनी भीड़ है। सुल्तानगंज से कांवरिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण पर है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी