Haryana

हिसार: भविष्य में कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर शोध करें वैज्ञानिक : प्रो. बीआर कम्बोज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।

विश्वविद्यालय में रिसर्च मैनेजमेंट’ विषय पर रिफ्रैशर कोर्स आरंभ

हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया है कि वे भविष्य में कृषि क्षेत्र की मुख्य चुनौतियों को प्राथमिकता देकर शोध करने के हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि छोटी जोत वाले किसानों के लिए भी शोध कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा सके।

प्रो. बीआर कम्बोज गुरुवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘रिसर्च मैनेजमेंट’ विषय पर आरंभ हुए रिफ्रैशर के शुभारंभ अवसर पर वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा आयोजित किए गए तीन सप्ताह के इस रिफ्रैशर कोर्स में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा किए जाने वाले शोध कार्यो का राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन किया जाए ताकि इसका अधिक से अधिक शिक्षकों एवं शोधार्थियों को लाभ मिल सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आपसी तालमेल के साथ प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही कम से कम एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। कुलपति ने नई शिक्षा नीति के विषय बहुआयामी शोध पर भी कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रिफ्रेशर कोर्स कृषि वैज्ञानिकों को नई कृषि तकनीकों, शोध कार्यों, नवाचारों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र की चुनौतियों एवं समस्याओं का निदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।

मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस कोर्स का निर्माण फैकल्टी की रोजमर्रा की जरूरतों के अनुसार किया गया है। उपरोक्त निदेशालय की संयुक्त निदेशक एवं कोर्स समन्वयक डॉ. रेणू मुंजाल ने प्रशिक्षण अवधि के दौरान रखे जाने वाले विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जबकि प्रशिक्षण सह समन्वयक डॉ. जितेन्द्र भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ. योगेश जिंदल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top