Haryana

राेहतक: लिपिकों का 35400 की मांग को लेकर सांकेतिक धरना जारी

फोटो कैप्शन 18आरटीके3 : लघु सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारी

रोहतक, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । लिपिकों का 35400 की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना जारी रहा। लिपिको का कहना है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कई बार सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सरकार लिपिक वर्ग के मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते लिपिक वर्ग में सरकार के खिलाफ काफी रोष है।

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रधान संदीप दांगी ने गुरुवार काे बताया कि सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा कि लिपिकीय वर्ग की मांग के लिए प्रदेश में साइकिल यात्रा भी निकाली जा रही है। रोहतक से आज साइकिल यात्रा पानीपत पहुची है और यह यात्रा पंचकुला में सम्पन्न होगी और राज्य स्तरीय सम्मेलन कर सरकार के खिलाफ आगामी आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने चेताया कि जब तक सरकार लिपिको की 35400 की प्रमुख मांग को पूरा नहीं करती है, उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर जगत नेहरा, सतीश, सचिन, सुनील राठी, सुमित, मंजीत, अनिल, धर्म, गौरव प्रमुख रूप से शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top