Haryana

कैथल : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मरने वाली महिला का फाइल फोटो
बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए भाई व मृतका का फाइल फोटो

कैथल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कस्बा कलायत में बुधवार एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया। पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतका के मायका परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उनकी बेटी के हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी गई। जबकि उसकी गर्दन और शरीर पर चोट के निशान हैं। लड़की के ससुराल वालों ने उन्हें बिना सूचना दिए ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही थी, लेकिन हम लाेगाें के मौके पर पहुंचने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाया और पुलिस को जानकारी दी गई। मायका और ससुराल पक्ष में आपसी विवाद होने के पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर कार्रवाई शुरू की।

मृतका के भाई नरवाना निवासी सोनू ने बताया कि उसकी 34 वर्षीय बहन शिवानी का विवाह दो साल पहले ही कलायत के वार्ड नंबर नौ में हुआ था। उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बीमार बताकर विवाह के एक महीने के बाद से उसकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। सोनू का आरोप उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। इसके बाद कई बार पंचायतें हुई और समझौता किया गया। अभी एक सप्ताह पहले भी वह अपने घर से वापस आई थी। सोनू ने बताया कि बुधवार शाम के समय जानकारी मिली कि उसकी बहन को अस्पताल में बीमारी के चलते ले जाया गया था। ससुराल वालों ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आ गया है। सोनू ने पुलिस मांग की है कि अंतिम संस्कार से पहले ही उसके पति, सास, ससुर और ननद को गिरफ्तारी किया जाए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top