Haryana

गुरुग्राम: यातायात पुलिस ने सडक़ पर गिरे पेड़ों को हटाकर किया रास्ता साफ

फोटो नंबर-06: गुरुग्राम में सडक़ पर गिरे पेड़ को हटवाते पुलिसकर्मी।

गुरुग्राम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे विकास कुमार की देखरेख में यातायात पुलिस द्वारा बरसात के दौरान सडक़ पर गिरे हुए पेड़ों और टहनियों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

अधिक बरसात होने पर काफी वर्षों पुराने पेड़ टूटकर सडक़ पर जाते हैं, जिससे यातायात के संचालन में अवरुद्ध पैदा हो जाती है। इस प्रकार की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। किसी भी समय किसी भी रोड पर यदि पेड़ टूटकर गिर जाता है तो यातायात पुलिस उसको यातायात कर्मचारियों व सम्बन्धित विभाग के साथ संपर्क करके जल्दी से जल्दी उस सडक़ पर यातायात का संचालन सुचारू रूप से करती है। बरसात के दौरान एक पेड़ टूट कर सडक़ पर गिर गया था, जिसको जोनल अधिकारी एमजी रोड सुमेर सिंह ने तुरंत हटवाने का काम किया। यातायात का सुचारू रूप से संचालन करवाया। इसी तरह सेक्टर-31 रेड लाइट पर एक पेड़ टूट कर सडक़ पर गिर गया था, जिसको जोनल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने हटवाया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top