RAJASTHAN

साइबर ठग के आलीशान मकान का कुछ हिस्सा ढहाया

साइबर ठग के आलीशान  मकान का कुछ हिस्सा ढहाया

भरतपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीग जिले के सीकरी थाना इलाके में पुलिस ने साइबर ठग के आलीशान मकान का कुछ हिस्सा ढहा दिया। साइबर ठग ने वन विभाग की जमीन पर 2 हजार वर्ग फीट में तीन मंजिला इमारत खड़ी कर रखी है। साइबर ठग अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपी साइबर ठग पर कोटा पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।

सीओ आशीष प्रजापत ने बताया- सीकरी थाना इलाके के राय पुर सुकेती गांव में साइबर ठग दाउद ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर 2 हजार वर्ग फीट में मकान बनाया हुआ है। यह मकान साइबर ठगी के पैसे से बनाया हुआ है जिसे आज सुबह 9.30 बजे से तोड़ने की कार्रवाई की गई। सुबह एक घंटे कार्रवाई की गई। जिसमें पार्किंग एरिया और छज्जे तोड़ दिए गए। इसके लिए एक ड्रिल जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। डीग जिले में साइबर ठगी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। कोटा पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। मकान तोड़ने से पहले प्रशासन द्वारा साइबर ठग के घर नोटिस पहुंचा दिया गया था। जिसके बाद से मकान में रह रहे लोगों ने खुद से मकान के आगे शीशों को उतारना शुरू कर दिया। मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान काफी पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे। कोटा में आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है। भरतपुर और सीकरी में आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस को मुखबिर से पता चला कि आरोपी साइबर ठगी करता है। उसने सरकारी जमीन पर साइबर ठगी के पैसे से मकान बनाया तो मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी

Most Popular

To Top