देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल के नेतृत्व में गुरुवार को श्रम सचिव से मिला।इस दौरान न्यूनतम वेतन में 25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने पर सरकार का अभिनंदन किया। साथ ही वृद्धि होने के बावजूद औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन न मिलने की शिकायत की।
भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लुकास टीवीएस मजदूर संघ की समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से भी मिला। राज्यसभा सांसद ने तत्काल उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और समस्याओं का अविलंब समाधान करने को कहा।
प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने बताया कि हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में आए दिन श्रमिक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु उन्हें कोई न्याय नहीं मिल रहा है। हरिद्वार और रुद्रपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में सहायक श्रमायुक्त की ओर से फैक्ट्री प्रबंधन के साथ मिलकर श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारी न्यूनतम वेतन वाले मामले को कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण न देने की बात श्रमिकों से कह रहे हैं, जो सरासर गलत है। रोजाना श्रम कार्यालय हरिद्वार में मांगों को लेकर श्रमिकों का धरना प्रदर्शन हो रहा है परंतु श्रमिकों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में अभी कुछ दिन पूर्व अनुसेवक और अधिकारी के बीच हुई मारपीट से वहां का माहौल खराब है। श्रम विभाग में अनुशासन नहीं रह गया है। अनुसेवक ने सहायक श्रमायुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच आवश्यक है।
भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक श्रमायुक्त हरिद्वार एवं रुद्रपुर पर सख्त कार्रवाई करने के साथ हरिद्वार और रुद्रपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक में सक्षम अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में औद्योगिक शांति और श्रमिकों को न्याय मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अजयकांत शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील मेहता, शुभम कुमार थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह