रोहतक, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । महम थाना के अंतर्गत गांव बहलबा में एक युवक ने गुरुवार काे अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार गांव बहलबा निवासी पवन का शव आज सुबह घर में फंदे से लटका मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि पवन फंदे से लटका है। सूचना मिलने पर महम पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक के पिता सत्यवीर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शादीशुदा था और उसका छह माह का बेटा है। पवन का खेडी निवासी मोहन के अलावा गोखरा व अन्य चार पांच लोगों के साथ पैसे का लेनदेन था। सत्यवीर ने बताया कि पवन ने लोन लेकर इन युवकों को पैसे दे रखे थे। जब पवन ने इन लड़कों से उधार के रुपये वापस मांगे तो उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और पैसे देने से मना कर दिया। सत्यवीर का आरोप है कि इसी से परेशान होकर पवन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में सत्यवीर की शिकायत पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा कुमार सक्सैना