Jammu & Kashmir

सब्जियों के दाम सुन हैरान हो जाएंगे आप

जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते करीब एक माह में जम्मू कश्मीर में सब्जियों के दाम में भारी उछाल देखने को मिला है। इससे आमजन का बजट गड़बड़ा गया है, तो सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं। क्योंकि सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों ने महंगी सब्जियों से किनारा कर लिया है और सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए भी कम ही लोग पहुंच रहे हैं। सब्जियों में महंगाई का आलम यह है कि दुकानदारों को ग्राहकों से बोलना पड़ रहा है कि अब सब्जी के साथ मुफ्त धनिया-मिर्च मत मांगो। बारिष शुरू होने के बाद तो सब्जियों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

मौजूदा समय में जम्मू की परेड सब्जी मंडी के भाव की अगर बात करें तो टमाटर 100 रूपये किलो, नींबू 120 रूपये, प्याज 45 रूपये, मटर 80 रूपये, लहसुन 220 रूपये, अदरक 240 रूपये, गोबी 40 रूपये और आलू 35 रूपये किलो बिक रहे है। जानकारों की मानें तो तकरीबन हर वर्ष ही इस दौरान सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार कुछ सब्जियों के दाम कई गुना तक बढ़ गए हैं। हालांकि जानकारों की मानें तो मानसून के कारण सब्जियों के दाम में अभी ओर बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि सब्जियों के बढ़े दाम का असर शहर की सब्जी मंडी में साफ नजर आ रहा है। सब्जी विक्रेताओं बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने से मंडी में सन्नाटा पसर गया है। इससे उनकी आय भी घट गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top