HimachalPradesh

दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

नाहन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गुरु गोबिंद सिंह महाराज की आपार कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से गुरूवार को आधा दर्जन गांव के करीब 55 से अधिक जरूरतमंद गरीब निर्धन परिवारों को घर द्वार पर पहुंचकर महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया है। दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही। प्रत्येक माह बीते 6 वर्षों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन घर द्वार पर मुहैया करवाने का काम कर रहा है। या यूं कहें कि दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद निर्धन गरीब परिवारों के लिए मसीहा बनकर उभरा है। आज दशमेश रोटी बैंक ग्रामीण इलाकों तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों को चयनित किया जाता है और महीने भर का राशन उन्हें घर द्वार पर मुहैया करवाता है जो एक बेहद समाज सेवा में सराहनीय कार्य है।

दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है उन्होंने कहा कि आज गांव रुखड़ी, जोगिबन, गड्डा, बोहलियों व सतीवाला में जरूरतमंद गरीब निर्धन 55 परिवारों तक यह मदद पहुंचाई गई है । उन्होंने बताया कि यहां आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल आदि अन्य खाद्य सामग्री महीने भर की उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि रोटी बैंक का 6 वर्षों से निरंतर यह प्रयास है कि गरीब जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद की जा सके । इस अवसर पर दलबीर सिंह, जसबीर सिंह अरविन्दर सिंह, राजेन्द्र सिंह, सतिंदर कौर, गुनीत कौर, पिंकल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top