RAJASTHAN

नवोदय विद्यालय में संभाग स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आगाज

नवोदय विद्यालय में संभाग स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आगाज

धाैलपुर , 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। तीन दिवसीय खेल आयोजन में 13 टीमों के 80 ताइक्वाण्डो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक खेल जरूर खेलना चाहिये। इससे हम चुस्त एवं दुरूस्त बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की व्यस्त दिनचर्या में खेल ही एक मात्र साधन है, जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारे विकास में सहायक है, यह हमारे शरीर को स्वस्थ्य एवं तंदुरूस्त बनाए रखते हैं।

अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या अर्चना सिंह ने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलों को जीवन जीने का आधार माना गया है। इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफल बनाते हैं। कार्यक्रम प्रभारी तमन्ना रजक ने बताया कि तीन दिवसीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली के उदयपुर कलस्टर, करनाल कलस्टर एवं जयपुर कलस्टर की 13 टीमों के 80 ताइक्वाण्डो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में प्राचार्या अर्चना सिंह ने अतिथि को प्रतीक चिह्न भेंट किये। अंत में उप प्राचार्य भवानी सिंह ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता रौतेला ने किया।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप कुमार वर्मा / संदीप

Most Popular

To Top