हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार से कांवड़ियों की सुविधार्थ चार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह जानकारी हरिद्वार पहुंचे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने मीडिया को दी। 22 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर डीआरएम राजकुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हरिद्वार में निरीक्षण करते हुए कांवड़ मेले की तैयारियों को भी परखा।
निरीक्षण के बाद डीआरएम ने बताया कि इस बार कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। हरिद्वार से सहारनपुर, मेरठ और दिल्ली रूट पर यह ट्रेनें चलेंगी, जबकि योगनगरी ऋषिकेश से दो ट्रेनें दिल्ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन सहारनपुर से शामली होकर दिल्ली और दूसरी सहारनपुर-मेरठ होकर दिल्ली जाएगी। लक्सर से मुरादाबाद के बीच भी ट्रेन चलेगी। इसके अलावा कांवड़ मेले के लिए अलग से स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों और शिवभक्तों को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि टिकट के लिए तीन काउंटर और बढ़ाए जा रहे हैं, जो तीन से बढ़कर छह हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह