WORLD

भारत के ऊर्जा मंत्री खट्टर का नेपाल दौरा 28 जुलाई को, विद्युत व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

Manohar Lal Khattar

काठमांडू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर इसी महीने के आखिरी सप्ताह में नेपाल का दौरा करने वाले हैं। भारत में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद भारत सरकार के किसी मंत्री की यह पहली नेपाल यात्रा होगी।

नेपाल, भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे त्रिदेशीय विद्युत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत के ऊर्जा मंत्री का नेपाल दौरा महत्वपूर्ण है। नेपाल के ऊर्जा तथा जलस्रोत मंत्री दीपक खड्का ने बताया कि भारत के रास्ते बांग्लादेश तक नेपाल के बिजली बेचने का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को काठमांडू पहुंचने वाले हैं।

ऊर्जा मंत्री खड्का के मुताबिक बांग्लादेश के विद्युत राज्य मंत्री नसरूल हामीद को भी आमंत्रित किया गया है। तीनों देशों के ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में त्रिदेशीय विद्युत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इस समझौते के तहत नेपाल अपनी बिजली भारत के रास्ते बांग्लादेश को बेच सकती है। भारत सरकार की तरफ से पहले ही इस बारे में समझौता हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / सुनीत निगम

Most Popular

To Top