फरीदाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जवां गांव निवासी 35 वर्षीय सफाईकर्मी ने पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। मृतक नगर निगम बल्लभगढ़ में ठेकेदारी पर नौकरी करता था।
गांव जवां निवासी सोनू की शादी 10 साल पहले गांव झाड़सेंतली की रहने वाली मोनिका के साथ हुई थी। पति-पत्नी के बीच ज्यादातर अनबन रहने के कारण मोनिका अपने मायके झाड़सेतली में रहती थी। जब सोनू पत्नी को लेने के लिए ससुराल जाता तो वह उसके साथ मारपीट करती थी। उसका वेतन भी वही लेती थी। उसके सभी तरह के दस्तावेज भी मोनिका ने अपने पास रख रखे थे। इस कलह से तंग आकर सोनू ने बुधवार की देर रात घर के अंदर बने कमरे में लगे पंखे के कुंडे में फंदा
लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का एक पांच साल का बेटा है। मृतक के भाई नेत्रपाल ने थाना छांयसा पुलिस को मोनिका के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए विवश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रणवीर सिंह का कहना है कि मृतक शराब पीने का भी आदी था। वह अक्सर नशे में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर कुमार सक्सैना