Jammu & Kashmir

19 दिनों में 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की

जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले 19 दिनों में 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए हैं, जबकि 4,383 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित हिमालयी गुफा मंदिर की वार्षिक यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है, जिसमें पुलिस और सीएपीएफ यात्रा मार्ग, इसके पारगमन और आधार शिविरों के अलावा दक्षिण और उत्तर कश्मीर से दो यात्रा मार्गों पर सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को 13,000 यात्रियों ने अंदर दर्शन किए, जबकि 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ की चल रही यात्रा के बाद से 3.5 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं।

“आज 4,383 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास से दो सुरक्षा काफिलों में घाटी के लिए रवाना हुआ। इनमें से पहला सुरक्षा काफिला 66 वाहनों में 1,701 यात्रियों को लेकर सुबह 3.14 बजे उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।

दूसरा सुरक्षा काफिला 91 वाहनों में 2,682 यात्रियों को लेकर सुबह 4 बजे दक्षिण कश्मीर के नुनवान, पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top