Uttrakhand

मुख्यमंत्री बोले-मानसून के एक माह बाद सभी सड़कें हो गड्ढा मुक्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी सड़कों को मानसून के बाद एक माह की सीमा निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को कांवड़ मेले के दृष्टिगत सुरक्षा की सभी तैयारियों को पुख्ता करने, घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में धारण क्षमता के अनुसार ही निर्माण कार्य किए जाने एवं पर्यटन स्थलों पर भी पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए रिक्त स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी गेस्ट हॉउस की स्थिति सही नहीं है उनकी मेंटेनेंस कराई जाएगी। साथ ही वहां पर पर्यटकों के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को जीएसटी चोरी रोकने और कलेक्शन बढ़ाने, इसके लिए जरूरत पड़ने पर अभियान चलाने के साथ ही प्रदेश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top