HEADLINES

केंद्रीय विद्युत मंत्री मनाेहर लाल ने डीजीपी हरियाणा की पुस्तक ‘वायर्ड फॉर सक्सेस‘ का किया विमोचन

मनोहर लाल खट्टर पुस्तक का विमोचन करते हुए

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्युत एवं शहरी कार्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित नए महाराष्ट्र सदन में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा लिखित पुस्तक ‘वायर्ड फॉर सक्सेस‘ का विमोचन किया। पुस्तक हरियाणा में बिजली सुधारों की दिशा में किए गए प्रयासों पर आधारित है।

केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि 2014 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला, उस समय हरियाणा में बिजली कंपनियों की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। उस समय केवल प्रदेश के 105 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जाती थी और 7000 करोड़ से अधिक के बकाया बिल थे। पुराने बिजली बिल भरवाने के लिए कोई योजना नहीं थी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल ना भरना लगभग एक प्रथा बन गई थी, लेकिन हमने इस व्यवस्था को बदल दिया।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने और मुनाफे में लाने के लिए 2016 में उदय योजना के तहत व्यापक सुधार के कदम उठाए गए। इस दिशा में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत कपूर को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा की दोनों बिजली कंपनियों ने निर्धारित लक्ष्य से दो वर्ष पहले ही लाभ अर्जित कर लिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ बिजली सुधार के कदम उठाये। निर्णय लिया कि जो गांव बिजली के बिल भरेंगे, उन्हें 24 घंटे बिजली दी जाएगी। जनसभाओं के माध्यम से लोगों को बिजली के बिल भरने की अपील की और बिल सेटलमेंट योजना चलाई गई। परिणामस्वरूप आज हरियाणा में 5800 से अधिक गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।

कपूर के नेतृत्व में बिजली निगमों और उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की, जिसके चलते डिस्कॉम्स ने 2017-18 में 412 करोड़ रुपये, 2018-19 में 281 करोड़ रुपये, 2019-20 में 331 करोड़ रुपये और 2020-21 में 637 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। 2021 तक एटीएंडसी लॉसेस घटकर 17 प्रतिशत तक आ गए। वितरण कंपनियों में सुधार के परिणामस्वरूप राज्य में 7600 करोड़ की कृषि सब्सिडी घटकर 6 हजार करोड़ से भी कम रह गई है।

पुस्तक के लेखक ने शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह पुस्तक असाधारण परिवर्तन और सफलता की कहानी है। देश का हर व्यक्ति जो देश की प्रगति व सुशासन में रुचि रखता है, उनके लिए यह पुस्तक ऊर्जा क्षेत्र को समझने में उपयोगी होगी। नेतृत्व तथा प्रबंधन में रुचि रखने वालों के लिए भी यह पुस्तक बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर बिजली क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बिजली वितरण कंपनियों में सफल रहे प्रयोगों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलेगी और वे अपने राज्य व निगमों में इन्हें लागू कर पाएंगे। उन्होंने पुस्तक के पब्लिशर शोबित आर्य का भी आभार व्यक्त किया।

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डीके शर्मा ने कहा कि कपूर ने यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और विपरित परिस्थितियों में भी सकारात्मक परिणाम लाए जा सकते हैं। बिजली कंपनियों को घाटे से निकालकर मुनाफे में लाना आसान नही था, लेकिन उन्होंने ऐसा करके हरियाणा ही नही बल्कि पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों का भी मार्गदर्शन करेगी। इस पुस्तक को सभी लाइब्रेरियों में लगाया जाना चाहिए जो समस्या, उसके कारण और उसके समाधान भी बताती है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज

Most Popular

To Top