HEADLINES

विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर गिरफ्तार

विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर किसान धमकी मामले में रायगढ़ जिले में गिरफ्तार

मुंबई, 18 जुलाई ( हि.स.) । विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को किसान धमकी प्रकरण में पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम ने रायगढ़ जिले के महाड इलाके से गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मनोरमा को पुणे स्थित पौड पुलिस स्टेशन में लाकर उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर सहित सात लोगों के विरुद्ध पौड पुलिस स्टेशन में किसानों को पिस्तौल लहराकर धमकाने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मनोरमा खेडकर दिलीप खेडकर फरार हो गए थे। इनकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित की थीं। तीनों टीमें दोनों की तलाश कर रही थीं। इनमें से एक टीम को मनोरमा पाटिल के रायगढ़ जिले के महाड में छुपे होने की जानकारी मिली थी।

इस मामले में अहमदनगर जिले के भालगांव के निवासियों ने अहमदनगर जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर इस घटना के दूसरे पहलू की भी छानबीन करने की मांग की है। जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा गया है कि पांच जून 2023 को मुलसी में गांव के आपराधिक प्रवृत्ति के हथियारबंद लोगों ने मनोरमा खेडेकर को घेर लिया था। यह लोग मनोरमा पर हमला करना चाहते थे। बचाव के लिए मनोरमा ने अपनी पिस्तौल हवा में लहराई थी।

(Udaipur Kiran) यादव / मुकुंद

Most Popular

To Top