– 20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का होगा आयोजन
– प्रदेश सरकार के विभागों के साथ ही रेलवे और सेना की भी रहेगी हिस्सेदारी
झांसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । योगी सरकार 20 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियों में जुटी है। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत झांसी मंडल के तीनों जनपदों झांसी, जालौन और ललितपुर में 282.18 लाख पौधे रोपे जाने हैं। वन विभाग 140.43 लाख पौधे और अन्य विभाग 141.75 लाख पौधे रोपेंगे।
झांसी जिले में 98.67 लाख पौधे, जालौन जिले में 94.37 लाख पौधे और ललितपुर जिले में 89.14 लाख पौधे रोपे जाएंगे। वन विभाग के अलावा पर्यावरण, ग्राम्य विकास, राजस्व, पंचायती राज, आवास विकास, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई, रेशम, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम, स्वास्थ्य, परिवहन, रेलवे, रक्षा, उद्यान और पुलिस विभाग मिलकर इस वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे।
वन विभाग बुन्देलखण्ड वृत्त झांसी के वन संरक्षक महावीर कौजालगी ने गुरुवार काे बताया कि वन विभाग समेत सभी विभाग वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस अभियान में विभागों के साथ ही सामाजिक संगठनों और स्कूलों को भी सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा