Chhattisgarh

ट्रक व हाईवा में भिड़ंत के बाद वाहन घुसा घर में

मुजगहन में ट्रक व हाईवा के बीच भिड़ंत के बाद फंसे हाईवा चालक को निकालते हुए एंबुलेंस कर्मचारी।

धमतरी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।तेज रफ्तार भारी ट्रक व हाईवा में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा के बाद वाहन सड़क किनारे के घर में जा घुसा। घटना में हाईवा चालक को चोटें आई है। स्टेयरिंग में फंसे चालक को मशक्कत के बाद एंबुलेंस चालकों ने निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से आसपास के घरों में हड़कंप मच गया। खबर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई की रात 11 बजे दुर्ग से एक तेज रफ्तार हाईवा लीलर में रेत भरने जा रहा था। वहीं धमतरी की ओर से महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक आ रही थी, तभी ग्राम पंचायत मुजगहन के बस्ती के पास आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन एक घर में जाकर घुस गए। घटना में हाईवा के क्षतिग्रस्त होने से चालक गाड़ी के स्टेयरिंग में फंस गया था। घटना को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आसपास के घरों में दहशत रहा। दुर्घटना की खबर पाकर रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान और डुमन साहू और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवा में फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला। घायल चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। घायल चालक ने अपना नाम अजय रात्रे बताया, जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। हादसा में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। हाईवा व ट्रक के बीच हुआ हादसा घर से दूर था, ऐसे में ग्रामीण बाल-बाल बचे, नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top