Assam

चापर में नकली सोना बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नकली सोना के खिलाफ चापर पुलिस ने एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान चापर के बतरदल से पुलिस की एक टीम ने नकली सोना जब्त करने के साथ ही दो नकली सोना के तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि दोनों तस्करों की पहचान क्रमश: बादशाह शेख और नूर आलम के रूप में हुई है।

दोनों तस्कर धुबड़ी जिले के बांदीहाना से वह सोना बेचने के लिए चापर आए थे। बादशाह शेख का घर दक्षिण सालमारा के बांदीहाना और नूर आलम धुबड़ी का बताया गया है।

अभियान का नेतृत्व सर्किल पुलिस अधिकारी दिगंत कुमार बोरा और चापर पुलिस थाना प्रभारी दीपज्योति इंग्ती ने किया था।

ज्ञात हो कि देवी की मूर्ति वाला नकली सोना कुछ साधारण लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए धोखा देने के इरादे से बेचने की तस्करों ने योजना बनाई थी।

हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से नकली सोना के अलावा दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top