नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इटली में ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को आगे बढ़ाने की योजना पर चर्चा की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि यह द्विपक्षीय बैठक इटली के रेजियो कालाब्रिया में जी- के व्यापार मंत्रियों की बैठक से इतर हुई। गोयल ने इटली में जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक से इतर ब्रिटेन के व्यापार मंत्री से मुलाकात पर कहा कि अपने अच्छे मित्र जोनाथन रेनॉल्ड्स से फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा।
गोयल ने व्यापार और व्यापार के लिए यूके के राज्य सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। वाणिज्य मंत्री ने इस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और गहरा करने की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हमारी चल रही एफटीए वार्ता है। उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। गौरतलब है कि पीयूष गोयल इटली में 16-17 जुलाई को आयोजित जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए आधिकारिक दौरे पर हैं।
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय